50गांवों में15000 हजार से ज्यादा लोगों ने किया योग,35 योग शिक्षकों ने एक सप्ताह चलाया अभियान
बैतूल। इंटरनेशल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन बैतूल,भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बैतूल एवं कनक एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी बैतूल के संयुक्त प्रयास से जिले में 15 जून से 21 जून तक लगातार आईएनओ के डिस्ट्रिक कार्डिनेटर डॉ.ललित पोटफोड़े बैतूल आशीष कोकने बैतुल बाजार श्रीमती रागिनी शिवहरे मुलताई व अन्य योग शिक्षक के अथक परिश्रम से 30 योग शिक्षकों द्वारा गांव गांव में जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक कर योग सिखाया गया। अभियान मे तहत जिले भर के लगभग 50 गांव के 15000 लोगों ने जुड़कर योग किया। संगठन के डॉ ललित पोटफोड़े ने बताया कि यह पहला मौका है जिसमें हमारे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया ग्रामीणों भी योग के सीखने के लिये अपनी रुचि दीखते हुए भारी संख्या में योग शिविरों में पंहुचे । अभियान को लोगो की काफी सराहना भी मिली। अभियान के सफल होने पर आने वाले वर्षो में जिले के सभी गाँवों मे ग्रामीणों को योग सीखाने के अधिक संख्या का लक्ष्य बनाकर अभियान चलाया जाएगा ।
Comment