बैतुल जिले में पहली बार 21 जून योग दिवस के पहले 15000 लोगो को योग कराने का अभियान _डॉ.ललित पोटफोड़े
बैतुल जिले में पहली बार 21 जून योग दिवस के पहले 15000 लोगो को योग कराने का अभियान _डॉ.ललित पोटफोड़े
21 जून योग दिवस के उपलक्ष्य में इसे भव्य व दिव्य बनाने के लिए इंटरनेशनल नैचरोपैथी ऑर्गनाइजेशन दिल्ली के नेतृत्व में केंद्रीय योग एवं अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय भारत के मार्गदर्शन में के सम्पूर्ण भारत के 28 राज्यो में 500 जिलों में 10000 योग शिक्षको द्वारा पूर्ण किया जा रहा है जिसमे सम्पूर्ण भारत मे 25 लाख लोगों को योग से जोड़ने की मुहिम है जिसमे बैतुल जिले में 3 डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर नियुक्त है जिसमे डॉ.ललित पोटफोड़े(जिला अध्यक्ष INO व कॉर्डिनेटर ) श्री आशीष जी कोकने बैतुल बाजार ,श्रीमती रागिनी जी शिवहरे मुलताई, के द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ बैतुल व कनक एजुकेशन एंड वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन बैतुल का सहयोग प्राप्त है वही वर्तमान में जिले भर में 15 जून से 21 जून तक 35 योग शिक्षक कार्यरत है जिनके द्वारा प्रतिदिन गांव गांव जाकर लोगो को योग से जोड़ने का कार्य हो रहा है जिसने हर योग शिक्षक को 500 लोगो को योग करने का लक्ष्य दिया गया है जिसमे सम्पूर्ण जिले भर में 15000 से ज्यादा लोगो को योग करने का अभियान चालू है जिला अध्यक्ष श्री पोटफोड़े ने सभी से योग करने की अपील की है व 21 जून योग दिवस को दिव्य व भव्य करने हेतु आग्रह किया है
Comment