ADMISSION HELPLINE & GUIDANCE Please Contact To :-- 9755969842, 7987584244, 7697063869 :-- ( 9 AM To 9 PM )

|

|| सत्र 2023-2024 के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ है ||

|

अब नही बनेगा घुटीघाट बांध,

नही बनेगा घुटीघाट बांध,मुख्यमंत्री ने विधायको को किया आश्वस्त 


बैतूल। जिले के भीमपुर ब्लाक में तथाकथित लोगो द्वारा घुटीघाट बांध को लेकर फैलाई जा रही अफवाह से उपज रहे जनआक्रोष के सबंध में आज सोमवार 16 अप्रेल भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में विधायक महेन्द्र सिंह चौहान,हेमंत खंडेलवाल ने शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और वस्तूस्थिति बताई। गौरतलब है कि जिले में विपक्ष सहित कुछ लोग घुटीघाट बांध बनाने को लेकर अफवाहे फैला रहे है और आदिवासियो में आक्रोष पैदा कर रहे है। इस सबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कपूर भी वास्तविक स्थिती स्पष्ट कर चुके है। श्री कपूर ने विधायको से अनुरोध किया था कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शासन स्तर पर स्थिती स्पष्ट करवाएं। जिस पर दोनो विधायको ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दोनो भाजपा विधायको से स्पष्ट तौर पर कहा कि ऐसे किसी बांध की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने नही दी। उन्होने यहां तक कहा कि पहले भी नही दी थी और भविष्य में नही दी जाएगी जिससे ग्रामो का डूबने का खतरा हो। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एसीएस जलसंसाधन विभाग आरएस जुलानिया को निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कलेक्टर बैतूल को भी निर्देश दिए कि वे ग्रामीणो से बात कर उन्है स्थिति से अवगत कराएं। तत्तकाल दोनो विधायको ने एसीएस श्री जुलानिया से भी मुलाकात की। श्री जुलानिया ने बताया कि उन्हे मुख्यमंत्री के निर्देश प्राप्त हो चुके है। उन्होने बताया कि ऐसे किसी बांध को बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास नही है और न ही महाराष्ट्र सरकार से कोई प्रस्ताव आया है। उन्होने स्पष्ट कहा कि ऐसे किसी बांध को जिसमें आदिवासियो की जमीन डूब में आती है को राज्य सरकार कभी भी सहमति नही देगी। एसीएस जल संसाधन विभाग ने इस सबंध में कलेक्टर बैतूल से भी विस्तृत चर्चा की है। विधायक महेन्द्र सिंह चौहान ,हेमंत खंडेलवाल ने ग्रामीणो से अपील की है कि घुटीघाट बांध नही बनाया जा रहा है तथा ऐसी अफवाहो पर ध्यान नही दे।

Comment

Write a comment...

Advertiesment

Total Visitors : 297938

Today Visits : 342