डॉ ललित पोटफोडे के सी एन क्लब के मध्यप्रदेश के बेतुल मण्डल अध्यक्ष बने _
डॉ ललित पोटफोडे के सी एन क्लब के मध्यप्रदेश के बेतुल मण्डल अध्यक्ष बने ।
शिक्षा एवं स्वास्थ्य जगत का जाना पहचाना नाम संस्कृति को सर्वोपरि मानकर युवाओं एव बेरोजगारी पर विशेष कार्य करने वाले प्रखर जुझारू ,सामाजिक कार्यकर्ता, जिला बेतुल मध्य प्रदेश निवासी डॉ ललित पोटफोडे जी को के सी एन क्लब के बेतुल मण्डल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।निरंतर से ही केसीएन क्लब से जुड़े ललित जी की नियुक्ति पर क्लब के कार्यकर्ताओ में उत्साह है उनकी कार्यशैली काफी जनहित आधारित है। उनकी नियुक्ति क्लब की रास्ट्रीय कार्यकरिणी के दिशा निर्देश के अंतर्गत प्रदेश प्रभारी कृष्णाराव दवंडे जी की स्वीकृति पर प्रदेश कार्यकारिणी समिति द्वारा की गई। गौरव द्विवेदी, बाबू सिंह, दीक्षित जी, मिश्रा जी, धीरेंद्र द्विवेदी, रामनाथ राही, राजेन्द्र शोलंकी जी सहित केसीएन क्लब के मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी यो ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comment