गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न
गौ ग्राम संस्कृति संरक्षण समिति का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न
पूज्य योगेश दास जी महाराज के संरक्षण में, GGSS का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग माधव गो विज्ञान अनुसंधान केंद्र में संपन्न हुआ जिसमें संगठन की रीति नीति एवं संगठन के विस्तार हेतु व्यापक योजना बनाते हुए समिति के जिला अध्यक्ष आदरणीय उमेश जी पेठे, को चिचोली तहसील प्रभारी, आदरणीय कमल वागद्रे जी को जिला प्राकृतिक चिकित्सा प्रमुख व भैंसदेही तहसील के प्रभारी, एवं बैतुल ग्रामीण प्रभारी आदरणीय आशीष जी कोकने जिला सह बौद्धिक प्रमुख साथ ही जिला गौ उत्पात प्रमुख डॉ ललित पोटफोड़े जी को बनाया गया बैठक में समिति के विभाग संपर्क प्रमुख अर्जुन जी धाडसे को जिनको नर्मदा पुर जिले का प्रभारी इस नाते से जिम्मेदारी सौंपी गई, जिला एवं तहसील ग्राम समितियों के समस्त सदस्यों ने संगठन के विस्तार और अपनी संस्कृति के संरक्षण हेतु संगठन की रीति नीति के अनुसार कार्य करने का संकल्प लिया अंत मे आभार प्रतीक राठौर द्वारा किया गया ।।
Comment