ADMISSION HELPLINE & GUIDANCE Please Contact To :-- 9755969842, 7987584244, 7697063869 :-- ( 9 AM To 9 PM )

|

|| सत्र 2023-2024 के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ है ||

|

मूली खाने से होने वाले फायदे।। सर्दीयों मे मुली अमृत है ।। - संकलनकर्ता "- डॉ.ललित पोटफोड़े

*मूली खाने से होने वाले फायदे*।। *सर्दीयों मे मुली अमृत हैं ।

..........


(1.) रोजाना सुबह खाने में मूली का सेवन करने से डायबिटीज से जल्द छुटकारा मिल सकता हैं.


(2.) मूली खाने से जुखाम रोग भी नही होता हैं, इसीलिए मुली को स्लाद के रूप में जरूर खाना चाहिए.


(3.) हर-रोज मूली के ऊपर काला नमक डालकर खाने से भूख न लगने की समस्या दूर हो जाती हैं.


(4.) मूली खाने से हमे विटामिन ए मिलता हैं, जिससे हमारे दांतो को  मजबूती मिलती हैं.


(5.) मूली खाने से बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाती हैं.


(6.) बवासीर रोग में कच्ची मूली या मूली के पत्तो की सब्जी बनाकर खाना फायदेमंद होता हैं.


(7.) अगर पेशाब का बनना बंद हो जाये तो मूली का रस पीने से पेशाब दोबारा बनने लगता हैं.


(8.) हर-रोज 1 कच्ची मूली सुबह उठते ही खाने से पीलीया रोग में आराम मिलता हैं.


(9.) नियमित रूप से मूली खाने से मधुमेह का खतरा भी कम रहता हैं.


(10.) अगर आपको भी खट्टी डकारे आती हैं, (अम्लपित) तो मूली के 1 कप रस में मिश्री मिलाकर पीने से लाभ मिलता हैं.


(11.) नियमित रूप से मूली खाने से मुँह,आंत और किडनी की कैंसर का खतरा कम रहता हैं.


(12.) थकान मिटाने और नींद लाने में भी मूली सहायक हैं.


(13.) मोटापा दूर करने के लिए मूली के रस में नींबू और कम मात्रा में नमक मिलाकर सेवन करें.


(14.) पायरिया से परेशान लोग मूली के रस से दिन में 2-3 बार कुल्ले करें और इसका रस पिएं.


(15.) सुबह-शाम मूली का रस पीने से पुराने कब्ज में भी लाभ होता हैं.


(16.) मूली के रस में समान मात्रा में अनार का रस मिलाकर पीने से हीमोग्लोबिन बढ़ता हैं.


(17.) मूली को धीरे-धीरे चबाकर खाने से दांत चमकते हैं, और शरीर से दाग-धब्बे भी दूर हटते हैं.


(18.) मूली खाने से हमारी आंखों की रोशनी भी बढ़ती हैं.


(19.) नियमित रूप से मूली खाने से ब्लड प्रैशर कंट्रोल में रहता हैं.


(20.) मूली खाने का सबसे बडा फायदा पेट में गैस तो बिल्कुल नही रहती हैं.


(21.) हाथ-पैरों के नाख़ूनों का रंग सफ़ेद हो जाए तो मूली के पत्तों का रस पीना लाभदायक हैं.


(22.) सुबह-सुबह मूली के नरम पत्तों पर सेंधा नमक लगाकर खाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती हैं.


(23.) मूली के पत्तों में सोडियम होता है, जो हमारे शरीर में नमक की कमी को पूरा करता हैं.


(24.) नियमित रूप से मूली खाने से पेट के कीडे नष्ट हो जाते हैं


ऊर्जा: 15.77

प्रोटीन: 680 mg

पोटैशियम: 233 mg

वसा: 100 mg

कैल्शियम: 25 mg

Comment

Write a comment...

Advertiesment

Total Visitors : 306364

Today Visits : 320