श्री कृष्णराव दवन्डे KCN क्लब के भोपाल मण्डल अध्यक्ष बने_ ललित पोटफोड़े
श्री कृष्णराव दवन्डे केसीएन क्लब के भोपाल मण्डल अध्यक्ष बने।
सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्णराव दवन्डे को मध्य प्रदेश के भोपाल अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किये जाने पर हार्दिक बधाई ।दवन्डे जी के सी एन क्लब परिवार में पालघर जिला एवं कोंकड मण्डल कमेटी में लगभग 10 वर्षो से है व कई पदों पर कार्य कर चुके हैं व राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निरंतर जुड़े रहे है इनके सराहनीय योगदान केसीएन क्लब को आगे बढ़ाने में हमेशा रहे हैं। राष्ट्रीय प्रमुख व संयोजक नन्दन "त्यागी जी" की स्वीकृति पर मध्यप्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा यह नियुक्ति की गई, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हार्दिक स्वागत अभिनन्दन।
Comment