10 + 2 (PCB/PCM) व अन्य संकाय से उत्तीर्ण प्रवेश ले।
1. 10 वी 12 वी पास मार्कशीट की , आधार कार्ड की (दोनों ओर से) 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करे |
2. पासपोर्ट साइज की 6 कलर फोटो जमा करे |
3. यदि कोई डिग्री या डिप्लोमा पहले से मौजूद है तो उसकी अटेस्टेड फोटोकॉपी 2 प्रतियो में जमा करे |
1. प्रति वर्ष की फीस 15000/- है। प्रवेश के समय 5000/- जमा करे तथा बाकी को 2 किस्तो मे अदा करे।
सम्पूर्ण शुल्क परीक्षा के 2 माह पूर्व जमा करना अनिवार्य है। शुल्क जमा ना होने कि स्थिति मे परीक्षा मे बैठने की अनूमति नही दी जा सकेगी।
स्पीड पोस्ट व कोरियर द्वारा रु 550/- या ऑफिस में रु 500/- देकर प्राप्त किया जा सकता है |
1. इस कोर्स को करने के पश्चात आप काउन्सिल द्वारा प्रदत रजिस्ट्रेशन को अपने बोर्ड मे लिख सकते है।
2. भारत के प्रत्येक राज्य मे योग व प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के लिए मान्यता है
Registration Total Fees |
Rs. 5000/- ( One Installment ) |
Total Visitors : 359442
Today Visits : 64