Diploma in Yoga Teacher Training

ADMISSION HELPLINE & GUIDANCE Please Contact To :-- 9755969842, 7987584244, 7697063869 :-- ( 9 AM To 9 PM )

|

|| सत्र 2023-2024 के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ है ||

|

DYTT

DYTT

DYTT (Diploma in Yoga Teacher Training) 1 Year

 

प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. 10 वी 12 वी पास मार्कशीट की , आधार कार्ड की (दोनों ओर से) 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करे |

2. पासपोर्ट साइज की 6 कलर फोटो जमा करे |

आवेदक पत्र व विवरणिका  (PROSPECTUS)

 स्पीड पोस्ट व कोरियर द्वारा रु 550/- या ऑफिस में रु 500/- देकर प्राप्त किया जा सकता है |

 शुल्क विवरण

1. 1 वर्ष की फीस 20000/- है। प्रवेष के समय 10,000/- जमा करे तथा बाकी को 2 किस्तो मे अदा करे।

सम्पूर्ण शुल्क परीक्षा के 2 माह पूर्व जमा करना अनिवार्य है। शुल्क जमा ना होने कि स्थिति मे परीक्षा मे बैठने की अनूमति नही दी जा सकेगी।

 कैरियर

1. इस कोर्स को करने के पश्चात हम किसी भी शिक्षण संस्थान में योगा टिचर के रूप मे कार्य कर सकते है । तथा अपना योगा टिचर सेंटर भी चला सकते है । जिसमे हम उन्हे योगा के सम्पुर्ण जानकारी व विधि लोगो को बताकर जन मानस की सेवा कार्य कर सकते है ।

2. जब योगा शिक्षक की आवश्यकता कहीं होती है तो आप आवेदन देने की पात्रता रखते है चाहे वह प्रायवेट संस्था हो या सरकारी नोकरी हेतु आवेदन कर सकते है ।

 मान्यता

अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त.

Total Visitors : 358225

Today Visits : 197