10+2 उत्तीर्ण कोई भी संकाय से़ प्रवेश ले।
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. 10 वी 12 वी पास मार्कशीट की , आधार कार्ड की (दोनों ओर से) 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करे |
2. पासपोर्ट साइज की 6 कलर फोटो जमा करे |
स्पीड पोस्ट व कोरियर द्वारा रु 550/- या ऑफिस में रु 500/- देकर प्राप्त किया जा सकता है |
1. प्रति वर्ष की फीस 16,000/- है। प्रवेश के समय 6,000/- जमा करे तथा बाकी को 2 किस्तो मे अदा करे।
सम्पूर्ण शुल्क परीक्षा के 2 माह पूर्व जमा करना अनिवार्य है। शुल्क जमा ना होने कि स्थिति मे परीक्षा मे बैठने की अनूमति नही दी जा सकेगी।
Rs. 5000/- ( One Installment )
1. इस कोर्स को करने के पश्चात आप अपने नाम के आगे डॉ शब्द का प्रयोग कर सकते है तथा काउन्सिल द्वारा प्रदत रजिस्ट्रेशन को अपने बोर्ड मे लिख सकते है।
2. भारत के प्रत्येक राज्य मे मान्य तथा प्रत्येक राज्य मे शासकीय नौकरी मे मान्यता है
अखिल भारतीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा परिषद दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त.
Total Visitors : 206597
Today Visits : 503