Diploma in Community Medical Service & Essential Drugsh

ADMISSION HELPLINE & GUIDANCE Please Contact To :-- 9755969842, 7987584244, 7697063869 :-- ( 9 AM To 9 PM )

|

|| सत्र 2023-2024 के लिए सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ है ||

|

DCMS & ED

DCMS & ED

Diploma in Community Medical Service & Essential Drugs (Primary) 18 Month

जन सामुदायिक चिकित्सा सेवा एवं अत्यावश्यक दवाइयां ( प्राथमिक उपचार मे डिप्लोमा )

 

प्रशिक्षण

सिर्फ रविवार कक्षाएं या पत्राचार माध्यम द्वारा

 प्रवेश योग्यता

10 वी पास 12 वी पास व अस्पताल में या नर्सिंग होम में काम करने वाले कम्पाउण्डर नर्स एंड रजिस्टर्ड आर एम पी डॉक्टरी पढ़ रहे विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते है |

 कोर्स करने के फायदे

WHO के द्वारा रजिस्टर्ड 42 एलोपैथिक दवाओं द्वारा पुरे भारत वर्ष के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में अपने प्रायमरी हेल्थ केयर सेन्टर में प्राथमिक उपचार कर सकते है |

आवेदक पत्र व विवरणिका  (PROSPECTUS)

 स्पीड पोस्ट व कोरियर द्वारा रु 550/- या ऑफिस में रु 500/- देकर प्राप्त किया जा सकता है |

 Exam & Diploma Awarded By

MAHARSHI VALMIKI NATIONAL UNIVERSITY, DELHI

विश्व स्वास्थ्य संगठन की घोषणा के अनुसार प्रत्येक नर नारी हेतु अच्छे स्वास्थ्य की कामना ही मुख्य उददेश्य है यह घोषणा सन् 1978 मे की थी इसके अनुसार आयुर्वेदिक, होम्योपेथी, युनानी, बायोकेमिक, प्राकृतिक चिकित्सा जैसी चिकित्सा पद्धति के चिकित्सको को साधारण ऐलोपेथिक मेडिसिन का प्रशिक्षण देने हेतु डिप्लोमा इन कम्युनिटी मेडिकल सर्विस एंड एसेनशीयल ड्रग इन एलोपेथिक मेडिसिन मे 18 माह के कोर्स को प्रारभ किया है इस पाठयक्रम के अंतर्गत 6 माह तक साधारण ऐलोपेथिक मेडिसिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रावधान है आवश्यक औषधी पाठयक्रम पूरा होने पर परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्रो को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमोदित 42 से अधिक मेडिसिन से प्रथमिक उपचार करने का अधिकार प्रदान किया जाता है |

 DCMS & ED 

प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज

1. 10 वी 12 वी पास मार्कशीट की , आधार कार्ड की (दोनों ओर से) 2 अटेस्टेड फोटोकॉपी जमा करे |

2. पासपोर्ट साइज की 6 कलर फोटो जमा करे |

3. यदि कोई डिग्री या डिप्लोमा पहले से मौजूद है तो उसकी अटेस्टेड फोटोकॉपी 2 प्रतियो में जमा करे |

 शुल्क विवरण

1. इस 18 माह के पाठयक्रम की फीस कुल फीस 45000/- है। प्रवेश के समय 10,000/-जमा करे तथा बाकी को 4 किस्तो मे अदा करे।

2. सम्पूर्ण शुल्क परीक्षा के 2 माह पूर्व जमा करना अनिवार्य है। शुल्क जमा ना होने कि स्थिति मे परीक्षा मे बैठने की अनूमति नही दी जा सकेगी।

 मान्यता

1. महर्षि वाल्मीकि नेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली द्वारा संचालित कोर्स

2. माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली द्वारा वैद्यानिकता प्राप्त ।

3. मेडिकल काउन्सील ऑफ इंडिया द्वारा नो आब्जेक्शन प्रमाण पत्र।

4. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) द्वारा वैद्यानिकता प्राप्त ।

 

CMS & ED (Primary) Registration

 

NO  Registration Awarded By Address  Totel Fees Verification
1 Para Medical Council of India Delhi

10000/-( One Installment )

Online
2 Indian Medicine Practitioners Association Delhi

8000/-( One Installment )

Offline

 

 कैरियर

1. इस पाठयक्रम को पूरा करने के पश्चात यदि आप भारत के किसी भी राज्य मे एलोपेथिक मेडिसिन से प्रथमिक उपचार करते है तो भारत की केन्द्रीय सरकार न राज्य सरकार व कोई भी शासकीय अधिकारी आपको केवल समझा सकते है न ही आप पर केस दायर कर सकती है और न ही दण्डित कर सकती है।

2. भारत के प्रत्येक राज्य मे प्राथमिक उपचार हेतु मान्य ।

 

42 Allopathic Drug List

 

NO NAME OF DRUG  NO NAME OF DRUG  NO NAME OF DRUG 
1 Antacid 2 Antihaemorrhoidal 3 Aspirin Tablet
4 Whifield Ointment 5 Benzyl benzoate Lotion 6 Calat -Nine Lotion
7 Activated Charcoal 8 Chloroquine Tablet 9 Chlopheniramine
10 Centrimide & Chlorhexidine 11 Oral Pills 12 Ferrous Sulphate
13 Folic Acid 14 Glycerine Suppository 15 Gention Violet Solution
16 Iodised Salt 17 Lysol Solution 18 Magnesium Trisilicate/ Alurn. Hudroxide
19 Mebendozol Tablet 20 Oral Rehydration Salt 21 Paracetamol Tablets & Syrup
22 Phenoxymenthyl Pencilin / Amoxacilin / Ampicilin Tablet 23 Simple Cough Cinctus 24 Tetracycline Eye Ointment
25 Vitamin A 26 Vitamin C 27 Atropine
28 Ephidriene 29 Ergometrine 30 Providone - Iodine
31 Lindane Lotion 32 Piperazine 33 Metronidazola
34 Co - Trimoxazole 35 Codeine Phosphate 36 Primaquine
37 Senna 38 Ispaghula 39 Sodium Bicarbonate (Baking soda)
40 Sulphadimidine 41 Vitamin B Complex 42 Vitamin D

 

 Common Medical Problem

How to treat and when to refer cases to the Doctor

NO  COMMON MEDICAL PROBLEMS NO  COMMON MEDICAL PROBLEMS
1 Anaemia 2 Breathlessness
3 Constipation 4 Contraception
5 Cough 6 Diarrhoea
7 Ear Problem 8 Eye Problem
9 Fever 10 HIV / AIDS
11 Leprosy 12 Malaria
13 Pain 14 Pediculosis
15 Poisoning 16 Sexually Transmitted Infections
17 Snake-bites and Insect Stings 18 Skin Problem including Allergic Reactions
19 Tooth Problem 20 Tuberculosis
21 Vomiting 22 Wounds, Burns and Shock

 

Benifits of Course

After the completion of DCMS & ED course, candidates will be able to use Allopathic Drugs, which was approved by W.H.O for the rural areas after opening his/her Primary Health Care Centre (PHC Centre) in the rural areas of whole India. & Jobs at Govt. Hospital & private Hospital.

Total Visitors : 297855

Today Visits : 192